पटना वि .वि. छात्र संघ की उपाध्यक्ष योशिता पटवर्धन का निर्वाचन रद्द,जायेगीं कोर्ट

City Post Live

विश्वविद्यालय छात्रसंघ परिनियम के अनुसार उपाध्यक्ष अपने निर्वाचन को लेकर कुलपति से अपील कर सकती हैं.

वहां भी न्याय नहीं मिला तो जा सकती हैं हाईकोर्ट

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की उपाध्यक्ष योशिता पटवर्धन का निर्वाचन रद्द योशिता पटवर्धन

 सिटी पोस्ट लाईव :एकबार पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष योशिता पटवर्धन का निर्वाचन रद्द कर दिया गया है. योशिता का निर्वाचन ग्रीवांस रिड्रेसल सेल ने रद्द किया है. योशिता एबीवीपी की सक्रिय मेंबर हैं और उन्होंने इस साल हुए छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल की थी.

उनके खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने एकेडमिक एरियर के बावजूद नामांकन करने का आरोप लगाया था.उनके द्वारा दर्ज शिकायत पर सुनवाई के बाद  ग्रीवांस रिड्रेसल सेल ने यह कारवाई की है.खबर के अनुसार योशिता के ऊपर लगे आरोपों को सही मानते हुए उनका निर्वाचन रद्द कर दिया गया है.योषिता अब इस फैसले के खिलाफ कुलपति से अपील करने की तैयारी में जुट गई हैं.उनका कहना है कि अगर यहाँ भी न्याय नहीं मिला तो वो हाईकोर्ट का दरवाजा जायेगीं .

विश्वविद्यालय छात्रसंघ परिनियम के अनुसार उपाध्यक्ष अपने निर्वाचन को लेकर कुलपति से अपील कर सकती हैं. इस अपील के बाद अब कुलपति विशेषाधिकार का उपयोग कर नामांकन पत्र भरने के दौरान की स्थिति का आकलन करने का फैसला ले सकते हैं. योशिता से पहले पीयू के छात्र संघ के अध्यक्ष के निर्वाचन पर भी सवाल उठे थे.उन्हें भी हाईकोर्ट जाने के बाद ही राहत मिली थी.हाईकोर्ट ने उनके निर्वाचन को वैध ठहरा दिया था .

Share This Article