सिटी पोस्ट लाइव : बिहार चुनाव में अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं। अब एक ही सीट से ही एक ही पार्टी के दो उम्मीदवारों के नामांकन का दिलचस्प मामला सामने आया है। पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी( JAP) के दो प्रत्याशियों ने एक ही सीट से नॉमिनेशन दाखिल कर दिय़ा है। इस बीच पैसे से टिकटों की खरीद बिक्री का आरोप लगा है।
दरभंगा जिले के गौराबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से ये दिलचस्प मामला सामने आ रहा है। गौराबौराम सीट पर एक ही पार्टी से दो नेताओं ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है।जहां सबसे पहले विशम्भर यादव ने जन अधिकार पार्टी के सिम्बल पर अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद इसी सीट ने पूर्व विधायक डॉक्टर इज़हार अहमद ने भी जन अधिकार पार्टी के सिम्बल से नामांकन पर्चा दाखिल किया।
एक ही सीट से एक ही पार्टी के दो उम्मीदवार के नामांकन होने की सूचना मिलते ही NCP उम्मीदवार तमन्ना खान ने इसकी लिखित शिकायत निर्वाचन पदाधिकारी से की बल्कि बाद में नामांकन किये गए जन अधिकार पार्टी के नेता इज़हार अहमद के नामांकन को रद्द करने की भी मांग की है।
JAP से पहले नामांकन करनेवाले विशम्भर यादव ने साफ शब्दो में कहा कि उन्होंने जन अधिकार पार्टी से नामांकन किया है। अब चुनाव आयोग जो फैसला ले लेकिन वो चुनाव जरूर लड़ेंगे और जनता इसका जबाव जरूर देगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी पार्टियों से नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां काम करनेवालो को किसी पार्टी में सम्मान नहीं मिलता बल्कि पैसे के आधार पर टिकट की खरीद बिक्री होती है। वहीं JAP के दूसरे उम्मीदवार इज़हार अहमद ने अपनी लोकप्रियता का हवाला देते हुए कहा कि गौराबौराम की जनता उन्हें जानती है और उनसे स्नेह करती है। यहां कोई और दूसरा नेता उनके मुकाबले में नहीं है।