सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी से बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के करीबी ने पार्टी से बगावत कर दी है। उन्होनें निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया और अब नॉमिनेशन कर चुनाव मैदान में भी कूद गये हैं। ये वहीं शख्स हैं जिनकी वजह से पिछले लोकसभा चुनाव में भी तेजप्रताप और तेजस्वी की आपस में ठन गयी थी।
शिवहर से तेजप्रताप यादव के करीबी अंगेश कुमार सिंह ने आरजेडी से बगावत करते हुए शिवहर से निर्दलीय नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है। अंगेश कुमार सिंह ने कहा कि तेजप्रताप यादव के साथ कदम से कदम मिला कर पार्टी के लिए काम किया है। लेकिन तेजस्वी यादव के गलत फैसलों की वजह से पार्टी खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव में अभी भी उनकी पूरी आस्था है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का कैंडिडेट यहां लड़ाई में है ही नहीं उनका मुकाबला सीधे एनडीए कैंडिडेट से है।
बता दें कि अंगेश कुमार सिंह ने तेजप्रताप के निर्देश पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अपना नॉमिनेशन दाखिल किया था। हालांकि बाद में उनका नामांकन रद्द हो गया था।अंगेश के नामांकन में खुद तेज प्रताप भी पहुंचे थे और वहां अपने उम्मीदवार के लिए लोगों से वोट देने की अपील की थी। अंगेश की ओर से आयोजित रोड शो में भी तेज प्रताप साथ थे। इस बार तेजप्रताप यादव तो सीधे तौर पर अंगेश के साथ नहीं दिख रहे हैं लेकिन ये माना जा रहा है कि तेजप्रताप यादव की सलाह पर ही वे निर्दलीय मैदान में कूद गये हैं।