प्रेमिका पुराने प्रेमी को छोड़कर नए प्रेमी के साथ घूम रही थी.पुराने प्रेमी ने नए प्रेमी के साथ प्रेमिका को सड़क पर पकड़ लिया और शुरू हो गई मारपीट.पुराना प्रेमी जब नए प्रेमी की धुलाई करने लगा
सिटी पोस्ट लाईव :राजधानी पटना के बोरिंग रोड ईलाके में उस समय अफरा तफरी मच गया जब जब एक छात्र अपनी प्रेमिका और उसके ब्वायफ्रेंड की धुनाई करने लगा.सोमवार की सुबह प्रेमी द्वारा प्रेमिका को पिटे जाने का नजारा देखने के लिए तमाशबीनों का मजमा लग गया. दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चल रहे थे और लोग मोबाईल से उनके एक्शन को कैमरे में कैद कर रहे थे.कोई बीच बचाव नहीं कर रहा था.सबको सरेआम सड़क पर प्रेमी प्रेमिका की यह फाइट बहुत पसन् आ रहा था.
माजरा ये था कि प्रेमिका पुराने प्रेमी को छोड़कर नए प्रेमी के साथ घूम रही थी.पुराने प्रेमी ने नए प्रेमी के साथ प्रेमिका को सड़क पर पकड़ लिया और शुरू हो गई मारपीट.पुराना प्रेमी जब नए प्रेमी की धुलाई करने लगा तो प्रेमिका पहुँच गई एसकेपुरी थाने. सूचना पर पहुंची गश्ती पुलिस दोनों लड़कों को भी थाने लेकर चली आई. थाने में भी करीब घंटाभर हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. तीनों एक ही कक्षा के छात्र हैं. सभी की उम्र लगभग 17 वर्ष है. उनके अभिभावकों को बुलाने के बाद पुलिस ने मामले को रफा-दफा करा दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अनुसार किसी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई. आपस में समझौता कर लिया.
पुलिस ने बताया कि बोरिंग रोड के एक कोचिंग संस्थान में पढऩे वाली कुम्हरार की किशोरी और डेहरी ऑन सोन निवासी किशोर के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वे एक ही कक्षा में पढ़ते हैं. किशोरी ने उससे संबंध तोड़ दिया और आलमगंज के एक लड़के से दोस्त कर ली. यह बात पुराने प्रेमी को नागवार गुजरी और वह अपनी प्रेमिका के नए प्रेमी के साथ भीड़ गया.
किशोरी ने पहले प्रेमी को बोरिंग रोड में मिलने के लिए बुलाया, जहां थोड़ी देर बाद लड़का उसे पीटने लगा. कुछ दूरी पर खड़ा उसका नया ब्वॉयफ्रेंड उसे बचाने के लिए पहुँच गया.प्रेमिका को छोड़ दोनों प्रेमी आपस में भीड़ गए .प्रेमिका को लगा उसके दोनों प्रेमी आपस लड़कर मर न जाएँ वह थाणे पहुँच गई. उसने थाने में पुराने प्रेमी के खिलाफ शिकायत किया कि वह लड़का उसे करीब चार महीने से परेशान करता था. सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर उसे बदनाम करना चाहता है. उसे चेतावनी देने के लिए कॉल करके बुलाया था लेकिन उसने उसके ब्वायफ्रेंड की पिटाई शुरू कर दी.