सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर के बोचहां विधायक बेबी कुमारी को लोजपा ने अपना सिंबल प्रदान किया है। 19 तारीख को निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी बेबी कुमारी अब आरक्षित सीट बोचहां से लेजपा का चेहरा बन गई हैं। बेबी कुमारी को यह सिंबल वैशाली के LJP सांसद वीणा देवी के द्वारा उनके प्रेस कांफ्रेस के दौरान दिया गया।
आपको बता दें, कि एक समय बेबी कुमारी जिनके बारे में अब तक यह माना जा रहा था, कि वीआईपी का चेहरा हो सकती है। फिर निर्दलीय लड़ने की बात आई। लेकिन लोजपा ने पहल करते हुए अपना सिबंल दे दिया।
बेबी कुमारी 2015 चुनाव में भी बेबी कुमारी निर्दलीय चुनाव जीतकर आई थी, लेकिन बाद में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। एनडीए ने बोचहां विधानसभा सीट वीआईपी के खाते मे चली गई।
महागठबंधन ने रमई राम को राजद से उम्मीदवार घोषित किया है, एनडीए ने यह सीट वीआईपी पार्टी को दे दिया, जिसने मुसाफिर सहनी को अपना उम्मीदवार बनाया। अब देखना है, कि लोजपा से आने के बाद बेबी कुमारी इन नेताओं के कितनी चुनौती खड़ी कर पाती है।