‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी ने जारी की VIP उम्मीदवारों की सूची, देखें पूरी लिस्ट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अपने पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। मुकेश सहुनी खुद सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ेंगे। वे कल अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे । वहीं उन्होनें अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि महागठबंधन ने मेरे पीठ में खंजर भोंकने का काम किया गया लेकिन एनडीए में मुझे मलहम लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि NDA ने मुझे 11 सीट और एक एमएलसी की सीट दी है, इसके लिए मैं एनडीए के तमाम नेताओं को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

यहां देखें पूरी लिस्ट —

बक्सर के ब्रहपुर से जयराज चौधऱी
मधुबनी से सुमन कुमार महासेठ
अलीनगर से मिश्री लाल यादव
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से राजू कुमार सिंह
बनियापुर से वीरेन्द्र कुमार ओझा
दरभंगा के गौराबौराम से स्वर्णा सिंह
सुगौली से रामचंद्र सहनी
सिमरी बख्तियारपुर से मुकेश सहनी
किशनंगज के बहादुरगंज से लखन लाल यादव
मुजफ्फरपुर के बोचहां से मुसाफिर पासवान
बलरामपुर से वरूण झा

इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे पार्टी में कई साथी मुंगेर, नवादा, नालंदा, शेखपुरा आदि जगहों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन वह नहीं लड़ पाए इसके लिए मुझे बहुत अफ़सोस है। मैंने एमएलसी का पद अपने लिए रखा था लेकिन अब मैं सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने यह निर्णय किया है कि MLC का पद अति पिछड़ा समाज में नोनिया जाति को दिया जाएगा।

सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि जो हमें 11 सीट और एक MLC की सीट मिली है उसमें मैंने सभी समाज को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है।इसके तहत हमने 5 सीटें अतिपिछड़ा, 4 सामान्य, 2 पिछड़ा एवं 1 दलित समाज को सिंबल देने का काम किया है। एक भी सीट किसी परिवार के व्यक्ति को नहीं दिया गया है। ये परिवार की नहीं बिहार की जनता की पार्टी है।उन्होनें कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।

Share This Article