सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वैशाली जिले के हाजीपुर के कलेक्ट्रेट में कई निर्दलीय दल के प्रत्याशी दुसरे चरण में नामांकन के लिए पहुंचे. उसी दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा हो गयी जिसे नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठिचार्ज कर दिया.
ख़बरों की माने तो आचार संहिता और कोविड-19 के गाइडलाइन्स के तहत ऐसा करना अपराध है लेकिन प्रत्याशियों के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचे जिनको नियंत्रित कर पाना मुश्किल था इसलिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीँ मौके पर मौजूद एसडीएम की टीम ने प्रत्याशियों को अपने समर्थकों से भीड़ इकट्ठा न करने को कहा गया लेकिन समर्थकों ने उनकी एक न सुनी और अपने जगह पर बने रहे. आचार संहिता और कोविड-19 के गाइडलाइन्स का उल्लंघन होने के कारण पुलिस ने उन्हें खदेरना शुरू करने के साथ ही लाठीचार्ज किया.