केसरिया में JAP उम्मीदवार ने उड़ायी विरोधियों की नींद, रजनीश का क्रेज देख सभी उम्मीदवारों के फूले हाथ-पांव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : केसरिया विधान सभा क्षेत्र से जाप के उम्मीदवार के रूप में रजनीश कुमार उर्फ़ रिंकू पाठक के चुनाव मैदान में उतर जाने से सभी दलों के प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है.रिंकू पाठक जैसे ही जाप का सिम्बल लेकर केसरिया पहुंचे हजारों लोगों का हुजूम उनके स्वागत के लिए पहुंच गया. सैकड़ों नौजवान बाइक पर सवार होकर रिंकू पाठक के स्वागत के लिए पहुंच गए.

जिस तरह से रजनीश कुमार उर्फ़ रिंकू पाठक का केसरिया के बूढ़े बुजुर्ग और नौजवानों ने स्वागत किया, उसको देख प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, रिंकू पाठक केसरिया नगर परिषद् के अध्यक्ष हैं. वो लोगों के साथ बहुत करीब से जुटे हैं.सबके दुःख-सुख के साथी हैं.ऐसे में  उनके चुनाव मैदान में उतर मैदान में उतर जाने से सभी दलों के उम्मीदवारों के हाथ पांव फूलने लगे हैं.

रजनीश पाठक हर जाति -मजहब के लोगों के बीच लोकप्रिय हैं.JDU और RJD के उम्मीदवार बाहरी हैं या फिर बाहर रहनेवाले हैं. ऐसे में रजनीश पाठक  उर्फ़  रिंकू पाठक के पक्ष में केसरिया के लोगों की गोलबंदी तय मानी जा रही  है. केसरिया के हिन्दू समाज के चहेते हैं तो अल्पसंख्यक समाज के भी बड़े हितैषी हैं. मुस्लिम समाज उनके ऊपर भरोसा करता है तो हिन्दू इनके ऊपर गर्व  करते हैं.

किसी उम्मीदवार के चुनावी सभा में जितनी भीड़ नहीं जुटती है उससे ज्यादा लोग तो रिंकू पाठक के सिम्बल लेकर केसरिया पहुंचने पर स्वागत में जुट गए.जिस दिन रिंकू पाठक नामांकन पर्चा दाखिल करेगें उस दिन की तस्वीर क्या  होगी, अंदाजा लगाया जा सकता है.केसरिया की जनता ने इसबार अपना मन  बना लिया है.इसबार उसे ही विधान सभा भेजेगी जो दिन रात उसके बीच रहता है, उनके सुख दुःख में काम आता है. इस बार केसरिया की जनता को न  बाहरी चाहिए और  ना ही ऐसा स्थानीय चाहिए जो यहां पैदा तो हुआ लेकिन यहां की जनता से उसका कोई सरोकार नहीं है.

Share This Article