सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी ने अपने कोटे की सभी 110 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। पार्टी ने इस बार अपने 8 विधायकों का टिकट काट दिया है।इन जगहों से ज्यादातर नये चेहरों को मौका दिया गया है।
बीजेपी ने मौजूदा 54 विधायकों में आठ को बे-टिकट कर दिया है। पहले चरण में झाझा सीट जदयू के कोटे में चली गई। यहां से रवीन्द्र यादव चुनाव मैदान में थे। अभी ये लोजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। जबकि दूसरे चरण में चनपटिया से श्रीप्रकाश राय, सीवान से व्यास देव प्रसाद और अमनौर से शत्रुघ्न तिवारी को बे-टिकट कर दिया गया।
तीसरे चरण में बगहा से आरएस पांडेय, रक्सौल से अजय कुमार सिंह और बथनाहा सुरक्षित सीट से दिनकर राम को बे-टिकट कर दिया गया। सुगौली सीट पार्टी ने वीआईपी को दे दी। इस कारण मौजूदा विधायक रामचंद्र सहनी बे-टिकट हो गए। हालांकि अब रामचंद्र सहनी को वीआईपी ने टिकट दे दिया है। ऐसे में वे बीजेपी के बदले वीआईपी कोटे से चुनाव मैदान में हैं।
साल 2015 के चुनावी मैदान में 157 सीटों पर लड़ने वाली भाजपा इस बार भले ही 110 सीटों पर चुनाव लड़ रही है लेकिन इस बार पार्टी ने नए चेहरों पर ही ज्यादा भरोसा जताया है। इस बार एक चौथाई से अधिक 30 उम्मीदवारों को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा गया है। पहले चरण की 29 सीटों में आठ उम्मीदवार पहली बार चुनाव मैदान में हैं।
वहीं बीजेपी ने अपने कोटे की 110 सीटों पर अपने आधार वोट बैंक का ख्याल रखते हुए ही उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने अपने कोर वोट बैंक सवर्ण व वैश्यों को मिलाकर आधे से अधिक 65 को चुनावी मैदान में उतारा है।इसमें अकेले 50 सवर्ण तो 15 उम्मीदवार वैश्य हैं।