सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में बाहुबली रामा सिंह ने अपनी ताकत आजमाने के लिए अपनी पत्नी वीणा देवी को चुनावी मैदान में उतार दिया है.रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह RJD के टिकट चुनाव लड़ेंगी.वीणा सिंह महनार विधानसभा सीट से नामांकन करेंगी. बिहार (Bihar) में बाहुबलियों का राजनीति से पुराना नाता रहा है. बहुत सारे बहुबलियों की किश्मत भी राजनीति में आने के बाद चमकी है.
बाहुबली अगर कोर्ट की रोक या अन्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ पाते तो उन्होंने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया. इसे तरह से बाहुबली रामा सिंह ने अपनी पत्नी वीणा सिंह को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. वीणा सिंह आज महनार सीट से नामांकन करेंगी.RJD में रामा सिंह के नाम को लेकर काफी विरोध हुआ था और RJD के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने सीधे तौर पर रामा सिंह का पार्टी में आने के विरोध किया था, जबकि तेजस्वी हर हाल में रामा सिंह को राजद में शामिल कराना चाहते थे.
फिर रघुवंश प्रसाद के निधन के बाद आखिरकार रामा सिंह पार्टी में शामिल हुए और उनकी पत्नी वीणा सिंह को महनार से टिकट भी मिला.RJD नेता और पूर्व से सांसद रामा सिंह महनार से अपनी जीत के प्रति काफी आश्वस्त दिखे और कहा कि महनार का उन्होंने काफी समय तक प्रतिनिधित्व किया है और जनता उनकी पत्नी का साथ भी जरुर देगी.रघुवंश प्रसाद के फैक्टर पर रामा सिंह ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा . जो लोग लाश पर राजनीति कर रहे हैं, जनता उन्हें जवाब देगी. महनार की RJD प्रत्याशी वीणा सिंह भी अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही हैं.उन्होंने कहा कि महनार की जनता उन्हें जरुर विधान सभा भेजेगी.
महनार से RJD प्रत्याशी के रूप में वीणा ने आज नामांकन किया है. यहां उनका मुकाबला JDU के उमेश कुशवाहा से है. इस बार महनार की लड़ाई काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. रघुवंश प्रसाद के समर्थक RJD की जीत में रोड़ा अटका सकते हैं.गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे JDU में शामिल हो चुके हैं.वो रामा सिंह के खिलाफ चुनाव प्रचार करने मैदान में उतर सकते हैं.