सिटी पोस्ट लाइव: पटना के कुलुमपुरम के रहने वाले दवा कंपनी का मालिक आतंकियों के खाते में पैसा दिया करता था. इसकी जानकारी मिलने के बाद एनआईए ने पटना के कई ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने पूर्णिया में जब्त हथियारों के मामले में बेली रोड पर नहर के पास स्थित कुसुमपुरम इलाके में एमएस सनमैरियो फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक चंद्र विजय प्रताप उर्फ सुशील के ठिकानों पर छापेमारी किया की.
एनआईए ने कई ठिकानों पर कागजात बरामद किया है. बता दें, फरवरी 2019 में एनआईए ने पूर्णिया से एक लग्जरी कार से एके 47, दो अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, और 5.56 एमएम की 1800 गोलियां बरामद की थी. एनआईए ने सूरज प्रसाद, वरेंगनो कहोरनगम और क्लियरसन काबो को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ही दवा कंपनी के मालिक का नाम सामने आया था. एनआईए ने पटना के कई ठिकानों पर छापेमारी की है.