सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार छापेमारी से राज्य के कई जिलों में जिला प्रशासन ने अब तक अवैध हथियार, कारतूस, अवैध मिनी गन फैक्ट्री, शस्त्र लाइसेंस और बम बरामद करने से जुड़े कई अपराधियों को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है.
वहीँ खबर है कि भागलपुर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव को लेकर लगभग 54 चेकपोस्ट बनाये गए हैं और सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात करते हुए पूरे जिले के प्रवेश मार्ग पर तलाशी अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही खबर है कि, जिले में लगभग 8 कंपनी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और 174 सेक्टर पदाधिकारी लगाने के साथ ही 26 एसएसटी और 15 एफएसटी की तीम को कार्य के लिए नियुक्त किया गया है. इसी तरह पूरे जिले में चुनाव की प्रकिया शांतिपूर्वक संपन्न होने के प्रयास किये जायेंगे.