सिटीपोस्टलाइव : मोटोरोला भारत में अपने G सीरीज़ के अपने 2 स्मार्टफोन मोटो G6 और मोटो G6 Play को भारत में लॉन्च कर दिया है. मोटो G6 की बिक्री अमेज़न और मोटो G6 Play की अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और मोटो हब पर होगी. फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. आपको बता दें कि फोन को पहले ही ब्राजील में पेश किया जा चुका है.
मोटो G6 प्ले में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल्स है. स्टॉक एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलने वाला यह स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ आता है. वहीँ इसमें प्रोसेसर 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 दिया गया है. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोटो G6 में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 3D ग्लास रियर डिजाइन के साथ आता है. वहीँ प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.8GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है.आपको बता दें कि यह फोन दो वेरिएंट 3GB/32GB, 4GB/64GB में आएगा, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. वहीँ इस फ़ोन में 12MP+5MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया हैं, इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है. वहीँ पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है और मोटो G6 प्ले में 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो टर्बोचार्ज सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें – रॉयल एनफील्ड जल्द लांच करेगी हाई परफॉर्मेंस ड्रैग बाइक,कीमत जानकार चौंक जायेंगे