विपक्ष का नेता नहीं मिल रहा, बिना सिर का धड़ क्या करेगा: हेमंत
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: दुमका जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन के नामांकन के बाद खिजुरिया स्थित अपने आवास पर महागठबंध्न की ओर से पत्रकार सम्मेलन किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके छोड़े जाने के बाद दुमका विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है अौर इसमें जेएमएम की ओर से बसंत सोरेन औऱ बेरमो सीट के लिए जय मंगल सिंह को प्रत्याशी बनाये गये है। मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी चुनाव का मैदान सजने दीजिये उनके प्रत्येक बॉल पर इधर से सिक्सर लगेगा।अभी चिन्ता न करे इनके पापो का घड़ा पहले ही फुट चुका है। रघुवर दास पांच साल तक यही राग अलापते रहे कि जेएमएम का सुफड़ा साफ हो जाएगा। अभी आलम विपक्ष का यह है कि इनलोगो को बिपक्ष का नेता नही मिल रहा है।जिसका सर ही ना हो उसका धड़ का क्या उपयोग।अब बोरो प्लेयर से इनका घर चलेगा। कोई बात नही इनके नस नस से हमलोग वाकिफ है चुनावी मैदान सज रही है आने दीजिये जैसे जैसे यह लोग गेंद फेंकेगे । इधर से छक्का ही छक्का लगेगा।
वही बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जैसा क्षेत्र वैेसी रणनीति बनेगी। और रणनीति कई तरीके से बनती है। जंगल मे बार अलग तरीके से होता है जमीन में बार अलग तरीके से होता है और अंतरिक्ष मे बार अलग तरीके से होता है।आज जिस तरीके से भाजपा ने राजनीति परिभाषा बदलने का काम किया है हमलोग उनको हर कोने से जबाब देने के लिए सक्षम है।और बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी गठबंधन का समूह धराशायी होने जा रहा है।