रेलकर्मियों ने की भारत रत्न देने की मांग, राम विलास पासवान के नाम पर रखने की मांग की

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन परिसर में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के तत्वधान में आज ईसीआरकेयू के शाखा कार्यालय में पूर्व रेल मंत्री राम विलास पासवान के असामयिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया तथा उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर रेलकर्मियों ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रेलकर्मियों को संबोधित करते रेलकर्मी, लेखक व समाजसेवी वीरेन्द्र पासवान ने कहा कि बिहार के चर्चित राष्ट्रीय नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की असामयिक मौत बेहद दुखद है।

74 का छात्र आंदोलन और आपातकाल के खिलाफ उनके संघर्षों को यह देश हमेशा याद रखेगा. 1977 में उनकी रिकाॅर्ड तोड़ जीत आपातकाल के खिलाफ एक करारा तमाचा और लोकतंत्र की बड़ी जीत थी.1990 में श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में श्री रामविलास जी ने पिछड़े वर्गों के फायदे के लिए मंडल कमीशन को लागू करने में बड़ी भूमिका निभाई थी, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।  बाबरी मस्जिद विध्वंस के खिलाफ उनकी मुखर आवाज को लोग आज भी याद करते हैं. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के हिस्सा बन जाने के बावजूद उन्होंने गुजरात दंगे के खिलाफ केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्षता के पक्ष में एक बड़ा कदम उठाया था.

गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण दिलाने में भी महती भूमिका निभाई थी। अंबेडकर जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा, पार्लियामेंट में बाबा साहब की मूर्ति व हाजीपुर में रेलवे का जोनल कार्यालय स्वर्गीय पासवान साहब की ही देन है। बाबा साहब अम्बेडकर, राजनारायण और जय प्रकाश नारायण जी को अपना आदर्श मानने वाले राम विलास पासवान जी का अचानक चले जाना राष्ट्र के लिए बडी क्षति है। ईसीआरकेयू के शाखा सचिव एस.पी. सिंह ने कहा कि रेलमंत्री रहते राम विलास पासवान जी ने रेलकर्मियों के हितों में अनेकों प्रकार के कार्य किये थे। ऐसे महापुरूष को भारत रत्न की उपाधि देने चाहिए।

वहीं ईसीआरकेयू के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संचालन कर्ता रमेश चन्द्रा ने हाजीपुर स्टेशन का नाम स्वर्गीय राम विलास पासवान के नाम पर रखने की मांग करते हुए कहा कि राम विलास पासवान जी की देन है कि हाजीपुर में रेलवे का जोनल कार्यालय बना और बिहार वासियों को बड़ी सहूलियत मिली। शोकसभा में एसएससी उपेन्द्र प्रसाद, डेहरी रेलवे स्टेशन प्रबंधक संजय पासवान, धर्मेन्द्र कुमार, रवि रंजन सिंह, सुरेन्द्र कुमार, सीबीएस पहलेजा स्टेशन राजू कुमार, अमरेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, धरमू एक्का, मुन्ना कुमार, धनेश कुमार, एचआई अविनाश आर्यन, अजीत जेम्स, दिलकेश्वर शाह, विकास कुमार, जमुना राम, महेंद्र शर्मा, संजय कुमार सहित अन्य रेलकर्मियों ने दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article