City Post Live
NEWS 24x7

 मुंगेर : तीन मंजिला दुकान में लगी आग, लाखों के चप्पल-जूते जलकर हुए खाक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 मुंगेर : तीन मंजिला दुकान में लगी आग, लाखों के चप्पल-जूते जलकर हुए खाक

सिटी पोस्ट लाईव : मुंगेर जिला मुख्यालय के व्यस्त बाटा चौक पर एक चमड़े के चप्पल-जूते की तीन मंजिली-दुकान में  लगभग एक बजे आग लग गई। आग इतनी भयावह  थी कि यह उपरी मंजिल से फैलते-फैलते नीचे के तल्ले तक पहुंच गई जिससे लाखों रुपये के मूल्य के चमड़े के चप्पल-जूते जलकर राख हो गए। वहीँ दुकान की दूसरी मंजिल पर रह रहा एक परिवार भी आग लगने से घर में फंस गया। हालांकि पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से परिवार को सकुशल बाहर निकाल लिया।

मुंगेर में चप्पल-जूते की दुकान में आग लगने से लाखों के चप्पल-जूते खाक

ख़बरों के मुताबिक़ आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. इस भीषण आग पर काबू पाने में अग्निशामक-दस्ते के विफल हो जाने के बाद मुख्य बाजार के दुकानदारों ने आग के फैलने के डर से अपनी-अपनी दुकानें बन्द कर दीं.मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी बीच मे ही खत्म हो जाने से  लोग उग्र हो गए, और गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया. वहीँ मुंगेर रेडिमेड-होजियरी व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज जैन ने अग्निशामक सेवा को अपर्याप्त और त्रुटिपूर्ण बताते हुए कहा कि आग बुझाने के लिए तीन अग्नि-शामक दस्ता घटनास्थल पर पहुंची थी किन्तु तीनों आग बुझाने में नाकामयाब रहे. आपको बता दें कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर बिजली विभाग की मदद से अतिरिक्त पानी के टैंकर की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें – रॉयल एनफील्ड जल्द लांच करेगी हाई परफॉर्मेंस ड्रैग बाइक,कीमत जानकार चौंक जायेंगे

 

 

 

 

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.