बीजेपी से बागी हुए कार्यकर्ताओं ने एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ खोला मोर्चा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर शहर के खरगा गली इस्तिथ सूड़ी विवाह भवन परिसर परिसर में गरीबों, दलितों के मसीहा आदरणीय रामविलास पासवान जी के मृत्युप्रान्त राजग गठबंधन के साथ शोकसभा का आयोजन किया गया ब्रजभूषण सिंह के अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम का नचं संचालन रामदास हाजरा ने किया।

वहीं भाजपा के सुधीर खरगा, पुरुषोत्तम गुप्ता, रोहित नारायण यादव ने आपसी सहमति से भाजपा प्रत्यशी खजौली विधानसभा के विरुद्ध जयनगर निवासी डॉ० ए०पी० सिंह को घोषित किया है। इस मौके पर उपस्थित भाजपा सूर्यनाथ महासेठ, शशि सिंह, गणेश पासवान, अमित मांझी, सुधीर गुप्ता, श्याम पासवान, विष्णुदेव यादव सहित दर्जनों भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share This Article