BJP अध्यक्ष के सामने गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष, पटना के हनुमान से लिया आशीर्वाद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना में हैं। बिहार में चुनावी अभियान के आगाज को वे बिहार पहुंचे हैं।सबसे पहले जेपी नड्डा पटना के महावीर मंदिर पहुंचे हैं। जहां जय श्रीराम के उद्घोष के बीच गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया।

हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद शहर स्थित जेपी आवास पहुंच कर जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया है। इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गया के लिए निकलेंगे जहां उनको एक जनसभा संबोधित करनी है। वे ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और जिले के भाजपा के चार प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील करेंगे।

जेपी नड्डा की रैली के लिए गांधी मैदान में भाजपा की तरफ से तैयारी पूरी की गयी है। जेपी नड्डा के साथ ही बिहार बीजेपी के कई पदाधिकारी और राज्य सरकार के भाजपा कोटे के कई मंत्री भी शामिल होंगे।

गया के गांधी मैदान में भाजपा की पहली चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए नड्‌डा सभा स्थल पर करीब 2 बजे पहुंचेंगे। वह करीब डेढ़ घंटे तक मंच पर रहेंगे।इस कार्यक्रम में गया के 10 विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मंच साझा करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के मुताबिक, कार्यक्रम में 7 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए पार्टी स्तर पर पास जारी किए गए हैं। पास व मास्क वाले लोगों को ही रैली में प्रवेश दिया जा रहा है। पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा।

Share This Article