यूपी की तरह राजस्थान में भी जंगलराज, दलितों की हो रही हत्या : मायावती
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने क्राइम के मामले में राजस्थान की तुलना यूपी से करते हुए कांग्रेस को घेरा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वहां भी कानून का राज नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है। निर्दोषों की हत्या, दलित एवं महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है। रविवार को दोपहर मायावती ने दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यू.पी. की तरह राजस्थान प्रदेश में भी कांग्रेसी राज में वहां हर प्रकार के अपराध व उनमें खासकर निर्दोषों की हत्या, दलित एवं महिलाओं का उत्पीड़न आदि चरम सीमा पर है, अर्थात् यहां भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है।
अति-शर्मनाक व अति-चिन्ताजनक है। दूसरे ट्वीट में लिखा कि लेकिन यहां कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर शिकंजा कसने की बजाए खामोश हैं। इससे यह लगता है कि यू.पी. में अभी तक जिन भी पीड़ितों से ये मिले हैं तो यह केवल इनकी वोट की राजनीति है व कुछ भी नहीं। जनता ऐसी ड्रामेबाजियों से सर्तक रहे, बी.एस.पी.की यह सलाह है।