अवैध संबंध में महिला बनी कातिल, चाय में जहर मिलाकर परिवार के 6 लोगों को पिलाया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक महिला अवैध संबंध में कातिल बन गई.  महिला ने परिवार के छह सदस्यों को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया. घटना में जहां देवर की मौत हो गई है वहीं आरोपी महिला के दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के सादुल्लहपुर में घटी है. सभी पीड़ितों को अस्पताल में आनन फानन में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के सादुल्लहपुर में महिला ने अवैध संबंधों के चलते अपने परिवार के छह सदस्यों को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया. आरोप है कि चंदा देवी ने कुल छह लोगों को चाय में जहर दिया। देवर संतोष को, अपनी सास को, अपने तीन बेटों को और खुद भी जहरीली चाय पी ली. घटना में जहां देवर संतोष साह की मौत हो गई।  वहीं संतोष साह का भतीजा अभिषेक साह 10 वर्ष और  प्रभात कुमार 6 वर्ष की हालत नाजुक है. सभी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. परिवार के तीन अन्य सदस्य इलाज के बाद खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घटना में चंदा देवी का बड़ा बेटा और उसकी सास घर पर ही खतरे से बाहर है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

Share This Article