सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के चुनाव प्रचार के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कोरोना की वजह से बिहार में इस बार पहले की तरह बड़ी रैलियां नहीं हो सकती हैं. लेकिन केन्द्र सरकार के कोरोना गाइडलाइन में किये गये बदलाव के बाद चुनावी रैलियों का आयोजन का रास्ता साफ़ हो गया है. चुनावी सभा की इजाजत मिलने के बाद आज से गया से बीजेपी चुनावी हुंकार भरने जा रही है. बीजेपी के चुनावी सभा के आगाज के साथ ही JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार भी अब मैदान में उतरने की तैयार कर चुके हैं.
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अब चुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है. 12 और 13 अक्टूबर को नीतीश कुमार वर्चुअल सभाओं को संबोधित करेंगे. नीतीश कुमार उन इलाकों में वर्चुअल सभा करेंगे जहां पहले फेज में मतदान है. इसके बाद नीतीश कुमार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे. सूत्रों के अनुसार 14 अक्टूबर से नीतीश कुमार विधानसभा क्षेत्रों में निकल कर चुनावी सभा करेंगे. JDU के नेता कम से कम समय में नीतीश कुमार की बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में जुटे हैं.
पार्टी नीतीश कुमार की सभाएं कराने के साथ साथ नीतीश कुमार को गावं गाँव तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों एलईडी, एलईडी वैन का इंतजाम कर रही है. नीतीश कुमार कई वर्चुअल सभाएं करेगें, कई जगहों पर आम सभा करेगें और सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए यू ट्यूब चैनलों और डॉटकॉम का सहारा लेगें.इसके लिए पार्टी ने बाकायदा एजेंसी हायर कर रखा
है.