बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जयमंगल सिंह को उम्मीदवार बनाया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस ने बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक ने बताया कि सोनिया गांधी की सहमति से झारखंड में एक और उत्तर प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है बेरमो से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र प्रसाद सिंह बेरमो से चुनाव जीते थे, लेकिन इस बीच लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया।

राजेंद्र प्रसाद सिंह वर्ष 1985, 1990, 1995, 2000, 2009 और 2019 में बेरमो विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है। वर्ष 2019 के प्रारंभ से ही उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और वे अपने बड़े पुत्र अनूप सिंह को ही बेरमो से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने पुत्र की जगह उन्हें ही चुनाव लड़ने का निर्देश दिया और वे चुनाव जीतने में सफल् रहे। वहीं अनूप सिंह को भी पार्टी संगठन का काफी अनुभव रहा है। वे लंबे समय तक प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे है और संगठन में लगातार सक्रिय रहे है।

Share This Article