लखनऊ होकर जल्द चलेंगी तीन एसी स्लीपर ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रेलवे बोर्ड ने लखनऊ होकर चलने वाली तीन एसी स्लीपर ट्रेनों के संचालन का आदेश दिया है। रेलवे प्रशासन करीब साढ़े छह महीने के बाद लखनऊ से गुजरने वाली तीन एसी स्लीपर क्लास की ट्रेनों का जल्द संचालन करेगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। फिलहाल इन ट्रेनों के संचालन की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि रेलवे बोर्ड ने नवरात्रि और दीपावली के त्योहार को देखते हुए लखनऊ से गुजरने वाली एसी स्लीपर क्लास की स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का आदेश दिया है । रेलवे प्रशासन जल्द ही डबल डेकर, राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की तारीखों की घोषणा करेगा।

जोनल रेलवे की ओर से जारी आदेश में 26 एसी स्लीपर क्लास और 13 एसी सीटिंग क्लास वाली शताब्दी, डबल डेकर और वंदे भारत ट्रेनों के संचालन की तैयारी है। इसमें लखनऊ से गुजरने वाली तीन ट्रेनें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे चरणबद्ध तरीके से मांग के अनुसार ट्रेनों का संचालन कर रहा है। पुष्पक एक्सप्रेस सहित मुंबई की अधिक मांग वाली ट्रेनों का संचालन हो रहा है। बाकी ट्रेनों में लखनऊ-एलटीटी एसी एक्सप्रेस के साथ नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी हुआ है। फिलहाल अभी राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली से कानपुर -प्रयागराज के रास्ते के बजाय लखनऊ के रास्ते होगा।
Share This Article