लालू यादव को मिली बड़ी राहत, एक मामले में मिली जमानत, लेकिन अभी भी जेल से रिहाई नहीं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई है जिसमें लालू यादव को दो मामलों में बेल मिल गई है. दरअसल चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की आज सीबीआई कोर्ट में पेशी थी.  लालू प्रसाद यादव को चाईबासा ट्रेजरी केस में बड़ी राहत मिली है लालू प्रसाद के वकील ने कहा है कि 2 LAKH लालू प्रसाद को जमा करना है. 30 महीने लालू प्रसाद यादव जेल में रह चुके हैं. दुमका केस में सुनवाई के बाद ही लालू प्रसाद जेल से बाहर निकल सकते . 9 नवंबर को इसकी सुनवाई होने वाली है . उस दिन दुमका केस में भी लालू प्रसाद सजा पूरी कर लेंगे. लालू की जमानत का सीबीआई के वकील ने विरोध किया था. लेकिन कोर्ट ने जमानत दे दी है.

बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले के तीन विभिन्न मामलों में 14 साल तक की कैद की सजा पाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से इलाज के लिए न्यायिक हिरासत में झारखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) में भर्ती हैं. कुछ महीने पहले लालू को कथित तौर पर कोरोना वारयस संकट से बचाने के लिए रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है.

मालूम हो कि सितंबर 2013 में चारा घोटाले के पहले मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद वह 2014 में जमानत पर रिहा हुए लेकिन एक बार फिर 23 दिसंबर, 2017 को लालू चारा घोटाले के एक अन्य मामले में सजा सुनाये जाने के बाद बिरसामुंडा जेल भेजे गये और तब से वह जेल में बंद हैं. फिलहाल लालू न्यायिक हिरासत में रिम्स में इलाज करा रहे हैं.

 

 

Share This Article