होटल नवनीत में पुलिस की छापेमारी, आपत्तीजनक स्थिति में दो लड़का और लड़की गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के एमपी द्विवेदी रोड में अवस्थित नवनीत होटल में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने होटल के दो अलग – अलग कमरे से चंदन राज और मोहम्मद एहसान को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने कमरे से दवाई सहित कई प्रतिबंधित समान भी बरामद किया है।पुलिस ने इस दौरान दो लड़कियों को भी देह व्यापार के चंगुल से मुक्त करा लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने होटल मैनेजर नंदन कुमार झा को भी गिरफ्तार किया है। जबकि होटल के मालिक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।इस संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि दोनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।जबकि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस देह व्यापार अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।

होटल का रास्ता छोटा होने के कारण नहीं होती है नियमित पुलिसिया जांच

भागलपुर के नवनीत होटल में नियमित पुलिसिया जांच नहीं हो पाती है। यही कारण है कि होटल में मालिक की मिलीभगत से बड़े ही आराम से देह व्यापार का गोरखधंधा होता है।इस बारे में स्थानीय लोगों की मानें तो होटल का रास्ता काफी संकरा है। पुलिस की जिप्सी भी इसमें नहीं जा सकती है इसलिए पुलिस अधिकारी को जिप्सी से उतरकर होटल की जांच करना रास नहीं आता है

भागलपुर के कुछ होटल में सख्ती के बावजूद नहीं थम रहा देह व्यापार का गोरखधंधा

भागलपुर के होटल नवनीत में देह व्यापार का ये कोई नया मामला नहीं है।इससे पहले भी पुलिस ने तकरीबन 3 महीने पहले तातारपुर थाना क्षेत्र के होटल ग्लोरी में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था।इसी कड़ी में 26 जुलाई को लहेरीटोला के एक होटल से पुलिस ने देह व्यापार के मामले में मामला भी दर्ज किया था,और लगातार पुलिसिया दबीश भी होती है बाबजूद देह व्यापार का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

भागलपुर से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट

Share This Article