एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके। इसके लिए गठित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को हुई। अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनाए जाने वाले हरे राशन कार्ड को लेकर फॉर्म कलेक्शन को गति प्रदान करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर मुखिया, आंगनवाड़ी सेविका, शिक्षकों, पंचायत सेवक आदि को फॉर्म कलेक्शन के काम में लगाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना के तहत आवेदन समर्पित कर सकें। इसके अलावा उन्होंने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।
विशेष अभियान दिवस को लेकर भी निदेश
बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 9 अक्टूबर को आयोजित विशेष अभियान दिवस को लेकर भी निर्देश दिया गया। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 9 अक्टूबर 2020 को सभी प्रखंडों के प्रखंड एवं पंचायत कार्यालय में विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर सभी बीडीओ को सुदूर क्षेत्रों में वृहद प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। इस कार्य में मुखिया, पंचायत सेवक, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, शिक्षकों आदि के सहयोग से योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने का निदेश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रांची, सदर समीरा एस, अनुमंडल पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद और ज़िले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।