बिहार : शराब माफियाओं ने पहले चाकू मारकर युवक को किया घायल फिर तेज़ाब से नहलाया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : यूं तो बिहार में शराबबंदी लागू हुए 4 साल बीत चुके हैं. लेकिन आतंक है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. आपको बता दें शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार ने कड़े  कानून भी बनाये हैं, लेकिन शराब  की तस्करी करने वालों को इसका ज़रा भी डर नहीं हैं. जी  हां खबर  है कि मुजफ्फरपुर जिले के  हथौड़ी थाना क्षेत्र की जहां  एक व्यक्ति को चाकू मार कर घायल कर दिया. बता दें अमित कुमार नाम के व्यक्ति की बस इतनी ही गलती थी  कि उसने शराब की खेप को उतरते देखा था.

शराब तस्करी करने वालों ने न सिर्फ उस शख्स को चाकू मारकर घायल किया बल्कि तेज़ाब  डालकर  उसे घंभीर रूप से जख्मी भी किया जिसके बाद परिजनों ने अमित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. वहीँ पुलिस ने मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी हिमालय रॉय के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पुलिस मामले की  तहकीकात  में जुट गई है… बता दें कि पीड़ित की मां ने बताया कि  गांव के पास रेलवे स्टेशन के समीप शराब की खेप उतर रही थी. मामले की जानकारी पुलिस को ना मिले इसलिए शराब माफियों ने अमित को घंभीर रूप से घ्याल कर दिया.

Share This Article