वाइरल विडियो से मशहूर हुए”डांसर अंकल”पहुंचे मुंबई,फिल्म में आयेंगे नजर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव: वाइरल विडियो से मशहूर हुए”डांसर अंकल”पहुंचे मुंबई,फिल्म में आयेंगे नजर. “दिल बहलता है मेरा आपके आने से” मशहूर हुए अंकल मुंबई पहुँच गये हैं. इंटरनेट पर रातों रात अपने बेहतरीन डांस से सबको दीवाना बना चुके अंकल जल्द ही हिंदी सिनेमा में दिख सकते हैं. भोपाल के विदिशा के प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव आज सुनील शेट्टी के बुलावे पर मुंबई पहुंचे. ख़बरों के मुताबिक़ संजीव श्रीवास्तव को सुनील शेट्टी किसी प्रोजेक्ट में लांच कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

 

आपको बता दें कि इससे पहले विदिशा नगर निगम ने संजीव श्रीवास्तव को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. पेशे से प्रोफेसर संजीव, विदिशा के रहने वाले हैं और भोपाल के भाभा रिसर्च संस्थान में पढ़ाते हैं. वहीँ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ‘डांसर अंकल’ के डांस का वीडियो ट्वीट करते हुए तारीफ की थी. शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा कि “हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफ़ेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की ज़िंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास बात है”

यह भी पढ़ें – शियोमी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किये नए स्मार्टफोंस, जाने कीमत

 

 

 

 

Share This Article