सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर सामने आ रही है । नीतीश सरकार के मंत्री का जबरदस्त विरोध हुआ है। दरअसल जेडीयू ने मंत्री जी का क्षेत्र बदल दिया है जिसके बाद वे वहां पहुंचे तो तानों से उनका स्वागत हुआ । हम बात कर रहे हैं बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा की जिनको इस बार घोसी की बजाए जहानाबाद से टिकट दिया गया है। क्षेत्र बदलने के बाद मंत्री जी वहां पहुंचे तो उन्हें उम्मीद नहीं रही होगी कि उनका ऐसा स्वागत होगा। मंत्री जी को लोगों को खूब खरी-खोटी सुनायी।
मंत्री जी की ऐसी फजीहत हुई कि वह चाहकर भी अपनी गाड़ी से उतर नहीं सके और गाड़ी में बैठे बैठे ही लोगों के ताने सुनते रहे। जब वे नगर थाना क्षेत्र के एरोड्रम इलाके में पहुंचे तो वहां लोगों ने उनका विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने पूछा कि इससे पहले आप घोसी इलाके से पार्टी के विधायक थे आपने ऐसा कौन सा काम किया जो आपको जहानाबाद भेज दिया गया। लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कृष्ण नंदन वर्मा के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे लेकिन इस दौरान मंत्री जी चुपचाप लोगों की बात और आक्रोश का सामना करते रहे।
लोगों के विरोध के बीच कृष्णनंदव वर्मा की राह मुश्किल होती दिख रही है। आरजेडी ने सुदय यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बीजेपी से बगावत करने के बाद इंदु कश्यप के भी एलजेपी से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। बता दें कि जहानाबाद में पहले ही चरण में वोटिंग होगी। वहीं आज पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन है।