RJD ने जारी की पहले चरण के उम्मीदवारों की अधिकारिक सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी ने पहले चरण के 42 उम्मीदवारों की अधिकारिक लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि ये केवल औपचारिकता मात्र ही है क्योंकि तमाम उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिए गये हैं और तो और ज्यादातर उंम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया है। जिसमें मोकामा से अंनत सिंह समेत तमाम उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। कल यानि 8 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है ।

यहां देखिए पूरी लिस्ट —

जगदीशपुर से राम विशुन लोहिया
बेलहर से रामदेव यादव
बोधगया से सर्वजीत कुमार
रामगढ़ से सुधाकर सिंह
चकाई से सावित्री देवी
शाहपुर से राहुल तिवारी
जहानाबाद से सुदय यादव
शेखपुरा से विजय सम्राट
जमुई से विजय प्रकाश
झाझा से राजेंद्र यादव
नोखा से अनीता देवी
ओबरा से ऋषि सिंह
सूर्यगढ़ा से प्रहलाद यादव
तारापुर से दिव्य प्रकाश
मसौढ़ी से रेखा पासवान
कटोरिया से स्वीटी हेंब्रम
गोह से भीम सिंह
नबीनगर से डब्ल्यू सिंह
नवादा से विभा देवी
मखदुमपुर से सतीश दास
बेलागंज से सुरेंद्र यादव
इमामगंज से उदय नारायण चौधरी
बांका से डॉक्टर जावेद अंसारी
कुर्था से बागी कुमार वर्मा
ब्रह्मपुर से शंभू नाथ यादव
मोहनिया से संगीता देवी
दिनारा से विजय मंडल
शेरघाटी से मंजू अग्रवाल
डेहरी से फतेह बहादुर कुशवाहा
मुंगेर से अविनाश कुमार
रफीगंज से मोहम्मद निहाल उद्दीन
बड़ाहरा से सरोज यादव
संदेश से किरण देवी
सासाराम से विजय गुप्ता
गोविंदपुर से मोहम्मद कामरान
रजौली से प्रकाशवीर
मोकामा से अनंत सिंह
गुरुआ से विनय यादव
बाराचट्टी से समता देवी
अतरी से अजय यादव
भभुआ से भरत बिंद
धोरैया से भूदेव प्रसाद

Share This Article