जमुई विधानसभा से श्रेयशी सिंह ने नामांकन पर्चा भरा, विकास और रोजगार अहम् मुद्दा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया पूरा करने में जुटे हैं. इसी क्रम में आज जमुई से भाजपा से प्रत्याशी श्रेयशी सिंह ने नामांकन पर्चा भरा.  इस दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेज़ाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया था. नामांकन दाखिल करने के बाद श्रेयशी सिंह मीडिया कर्मी से मुखातिब होते हुए कहा कि विकास और रोजगार के मुद्दे को लेकर वे चुनावी मैदान में उतरी हैं और मजदूरों के पलायन को रोक कर यहां रोजगार मुहैया कराना ही उनकी प्राथमिकता है. वे अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह के सपने को साकार करने के लिए जनता के बीच जाएंगी और लोगों से आशीर्वाद लेंगी.

इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने उनका और उनकी मां बांका की पूर्व सांसद पुतुल देवी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम यानि निशानेबाज़ी में गोल्ड मेडल जीतकर जिले के साथ-साथ बिहार और देश का नाम रौशन किया था। गौरतलब है कि बांका की पूर्व सांसद यानि अपनी मां पुतुल देवी के लोकसभा चुनाव के दौरान श्रेयशी ने ताबड़तोड़ प्रचार किया था। लोगों से मिलने के अंदाज को देखकर जनता उनमें दिग्विजय बाबू की छवि देखने लगे थे। यही वजह है कि बिहार की इस बेटी को आज भाजपा ने चुनाव में उतारा है. देखना होगा कि आखिर श्रेयाशी सिंह को जनता कितना प्यार देती है.

Share This Article