सिटी पोस्ट लाइव: मुज़फ्फ़रपुर में लगभग 32 वर्गकिलोमीटर में रह रहे घनी आबादी को पानी की सुविधा 10 वर्षों में भी उपलब्ध नहीं हो पायी है. बिहार में चुनाव को ले कर जहाँ सभी पार्टियां जीतने के लिए कई मशक्कत कर रही है वहीँ मुज़फ्फ़रपुर में पानी की असुविधा को लेकर, लोगों ने सरकार के प्रति और सरकार के काम को निराशाजनक बताया है.
खबर है कि, पिछले 10 सालों में जलापूर्ति के लिए करोड़ों रुपये दिए गए हैं वहीँ जलापूर्ति योजना के तहत सरकार के पास अभी भी 50 करोड़ रुपये पड़े हैं। फिर भी लोगों को इसकी पूर्ति नहीं हो पायी है. यहाँ प्रतिदिन एक करोड़, 57 लाख, 50 हजार गैलन पानी की जरूरत है, परन्तु मात्र 78 लाख गैलन पानी की ही आपूर्ति हो रही है। जहाँ भी लोगों को पानी मिल रहा है वह गंदा है और पीने लायक नहीं है. लोगों के पास वही गंदा पानी को उपयोग करने के अलावे कोई और उपाय नहीं है.
शहर में ऐसी दुर्व्यवस्था को लेकर लोगों ने सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए इसे एक गंभीर समस्या बताया है. हालांकि राजनितिक दल ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.