ओवैसी के साथ हो गया कुशवाहा का गठबंधन, BSP के बाद अब AIMIM का भी मिला साथ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा का कुनबा अब मजबूत हो रहा है। असद्ददुदीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी कुशवाहा के साथ आ गयी है। कुशवाहा ने इसका औपचारिक एलान कर दिया है। लगातार झटके खा रही कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी और बसपा के साथ उनके महागठबंधन को  ओवैसी का सहारा मिल गया है। उपेन्द्र कुशवाहा ने आज इसका एलान करते हुए कहा कि AIMIM चीफ असद्ददुदीन ओवैसी ने हमारे गठबंधन के साथ आने को हरी झंडी दे दी है। उन्होनें कहा कि दो से तीन दिनों के अंदर दोनों ही गठबंधनों के नेता साथ मिल बैठकर सबकुछ तय कर लेंगे।

बता दें कि कुशवाहा के लिए ये बड़ी राहत वाली खबर हो सकती है। उनके पार्टी की महासचिव सीमा कुशवाहा ने पार्टी को बाय-बाय कर दिया है। इससे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे भूदेव चौधरी ने भी आरजेडी का दामन थाम लिया था। कभी कुशवाहा के खासे करीबी रहे माधव आनंद भी पार्टी छोड़ चुके हैं। इतना ही नहीं बीएसपी जो उनके गठबंधन की सहयोगी बनी है उसके प्रदेश अध्यक्ष रहे भरत बिंद ने भी पार्टी छोड़ आरजेडी की सदस्यता ले ली थी।

हालांकि आज आरएलएसपी में पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र अजय प्रताप शामिल हुए। इस मौके पर अजय प्रताप ने कहा कि बीजेपी को आने वाले दिनों में अपनी हैसियत का पता चल जाएगा।

Share This Article