सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव है और ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच अवैध शराब का कारोबार शरू हो गया है. बता दे कि हाजीपुर में पुलिस ने 1 करोड़ का शराब बरामद किया है. इसके साथ ही वैशाली पुलिस ने शराब से भरे 2 ट्रकों को भी जप्त किया है.
दरअसल बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है और शराब के अवैध कारोबार को लेकर वैशाली पुलिस भी एक्शन में आ गई है. साथ ही साथ वैशाली पुलिस ने आस पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया और अवैध शराब बरामद किया. वहीँ सड़कों और NH पर पुलिस ने जमकर नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है। जिसमें शराब से भरी 2 ट्रक पकड़ी गई और वहीँ ट्रकों से करीब 1000 कार्टून बरामद किए गए.
पुलिस ने सभी बरामद शराब के कार्टूनों और ट्रकों को जप्त कर लिया है. दरअसल इसकी कुल कीमत एक करोड़ बताई जा रही है. हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. वहीँ शराब बरामद होने के बाद वैशाली पुलिस और भी चौकना हो गई है और साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश में भी जुट गई है.