श्रेयसी सिंह का टिकट जमुई से पक्का ! जाने चिराग पासवान क्यों दी शुभकामनाएं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी और राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्डमेडलिस्ट इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह का टिकट लगभग पक्का हो गया है। वे बीजेपी के टिकट पर जमुई विधानसभा से ताल ठोकेंगी। बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंची श्रेयसी सिंह ने कहा कि वह बिहार और अपने जिले में खिलाड़ियों के लिए काम करेंगी। चिराग पासवान  के एनडीए से अलग होने पर श्रेयसी ने बस इतना ही कहा कि जो बिहार का बेस्ट चाहते हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

श्रेयसी सिंह ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रभावित होकर बीजेपी में आयी हैं। श्रेयसी इस आत्मनिर्भर भारत के अभियान के तहत बिहार को भी आत्मनिर्भर प्रदेश बनाना चाहती हैं। श्रेयसी सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि आत्मनिर्भर बिहार का चेहरा वह बन सकती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मेरे साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो विकास की बात होती है। लेकिन हम किस तरह का विकास चाहते हैं। युवा यही रहें और अपने राज्य को छोड़ कर दूसरे प्रदेश में नहीं जाएं। बीजेपी नेता श्रेयसी सिंह ने कहा की हम चाहते हैं कि बिहार के युवा यही रहें और सम्मान से अपनी जिंदगी जिएं।

श्रेयसी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए। प्रधामनंत्री के इन सभी कार्यक्रमों में मैं पीएम मोदी के साथ हूं। बीजेपी नेता ने कहा मैं खेल फील्ड से आती हूं। ऐसे में मैं चाहती हूं कि मेरी तरह अलग- अलग स्पोर्ट्स में बिहार के बच्चे भी आगे आएं। उन्होंने कहा कि मैं जितना सक्षम रहूंगी, अपने जिले और विधानसभा के लोगों की उतनी ही मदद करूंगी। शूटर श्रेयसी सिंह ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा पार्टी ने अभी तक तय नहीं किया है। मैं पार्टी के निर्णय का इंतजार कर रही हूं।

Share This Article