कोरोना पाॅजिटिव शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत में सुधार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के कोरोना पाॅजिटिव शिक्षा मंत्री की तबीयत में निरंतर सुधार हो रहा है। शिक्षामंत्री ने सोमवार को खुद ट्वीट कर बताया कि सभी के प्रार्थना, दुआओं और आशीर्वाद से कल से उनके स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ है। मेडिका के चिकित्सकों के देखरेख में पहले से अच्छा महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी के स्नेह और आशीष की शक्ति से बहुत जल्द वे सभी के मध्य रहेंगे। जगरनाथ महतो ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें।

इससे पहले 29सितंबर को उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में तबीयत बिगड़ने के बाद मेदांता शिफ्ट किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी मेडिका अस्पताल में जांच के दौरान उनके फेफड़े में संक्रमण देखा गया है। कोविड के बाद सेवियर निमोनिया से ग्रसित मंत्री जगरनाथ महतो अब फेफड़े के संक्रमण के भी चपेट में आ गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार, करीब 80 फीसद संक्रमण उन्हें फेफड़े में फैल चुका है। अस्पताल में एक्सरे जांच की गई, जिसके बाद संक्रमण का पता चला। इसी स्थिति की जांच के लिए संक्रमित मरीजों की एचआर सिटी जांच कराई जाती है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही शिक्षा मंत्री 100 प्रतिशत हाई फ्लो ऑक्सीजन और नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। जिस वजह से उनका एचआर सिटी नहीं किया जा रहा। जैसे ही स्थिति में थोड़ी सुधार होगी उनका जांच किया जाएगा। मेडिका अस्पताल में क्रिटिकल केयर के हेड डॉ विजय मिश्रा और उनकी टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है।

Share This Article