चिराग बोले- महागठबंधन में जाना था आसान लेकिन कठिन रास्ता चुना, तेजस्वी को छोटा भाई बता दी शुभकामनाएं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने जेडीयू पर तगड़ा हमला बोलने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होनें ये भी कहा कि एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जाना आसान था लेकिन मैनें कठिन रास्ता चुना है। न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि वे उनके छोटे भाई के जैसे हैं।

मैं उन्हें शुभकामना देता हूं। लोकतंत्र में जनता के सामने जितना ज्यादा विकल्प होता है उतना ही अच्छा होता है। जनता पर छोड़ देना चाहिए कि वो किसे अपना नेता चुनती है। चिराग पासवान ने आगे कहा कि वो गठबंधन में जा सकते थे। गठबंधन में शामिल होना उनके लिए काफी आसान था। लेकिन, उन्होंने कठिन रास्ते को चुना। बिहार चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने अकेले लड़ने का फैसला लिया है। हम बिहार के खोए सम्मान को वापस लाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के वर्तमान सीएम नीतीश कुमार से काफी अपेक्षाएं थी। लेकिन, बिहार सरकार जनता से किए गए वायदों को पूरा नहीं कर सकी है। जहां तक बिहार के विकास के विचार को देखें तो समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने में सफलता नहीं मिली है। वहीं चिराग पासवान ने जनता के नाम एक लेटर भी लिखा है जिसमें उन्होनें जेडीयू पर हमला बोला है।

इससे पहले चिराग पासवान ने बिहार की जनता के नाम एक लेटर भी लिखा है जिसमें उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है करोड़ों बिहारियों के जीवन मरण का प्रश्न है, क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है। जेडीयू के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा।

Share This Article