सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। एलजेपी ने एनडीए छो़ड़ने का एलान कर दिय़ा है।
दिल्ली में एलजेपी संसदीय बोर्ड के फैसले से पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर अवगत करा दिया है।एलजेपी ने
जारी बयान में कहा है कि राष्ट्रीय स्तर व लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और लोकजनशक्ति पार्टी का मजबूत गठबंधन है। लेकिन राज्य स्तर पर व विधानसभा चुनाव में गठबंधन के अंदर जेडीयू से वैचारिक मतभेद की वजह से पार्टी ने अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
एलजेपी ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि कई सीटों पर वैचारिक लड़ाई हो सकती है। ताकि उन सीटों पर जनता निर्णय कर सके कि कौन सा प्रत्याशी बिहार के हित में बेहतर है। पार्टी ने कहा कि वे बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट लागू करना चाहते थे जिसपर सहमति नहीं बन पायी। पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि लोकसभा में हमारा बीजेपी के साथ मजबूत गठबंधन बिहार में भी हम चाहते थे वैसे ही चुनाव लड़ें। पार्टी ने बार-बार स्पष्ट किया है कि बीजेपी और एलजेपी में कोई कटुता नहीं है। पार्टी के जारी बयान में ये भी कहा गया है कि चुनाव में जीत के बाद अपने जीते हुए विधायकों के साथ बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनाएंगे ।