सिटी पोस्ट लाइव: अनुमंडल मुख्यालय जयनगर के जयनगर-बासोपट्टी एनएच- 104 सड़क जो वर्षों से निर्माणाधीन है. खासकर नेपाली गोमती यूनियन टोला से देवधा के भगवती चौक तक जर्जर सड़क होने के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो चुका है.
ज्ञात हो कि NH-104 व स्थानीय प्रशासन के उदासीनता तथा संवेदक के लापरवाही के कारण उक्त सड़क की निर्माण में कोताही बरता गया है, जिसके कारण निर्माण नहीं होने से नेपाली गोमती, यूनियन टोला जयनगर से देवधा के भगवती चौक तक तालाब में तब्दील हो चुका है.
जिससे सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, और हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। इसको देखते हुए भाकपा (माले) ने अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर से लिखित आवेदन के माध्यम से उक्त सड़क को अविलंब निर्माण करवाने की मांग की है।