सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी और जेडीयू नेताओं की पटना में हाईलेवल मीटिंग चल रही है। दरअसल शुक्रवार देर रात अचानक जेडीयू-बीजेपी की तल्खी के बाद जेडीयू नेताओं ने बीजेपी नेताओं के साथ आगे की बातचीत बंद कर दी थी। इसकेे बाद अब बीजेपी नेताओं के कड़े तेवर दिखाए जाने के बाद एक बाऱ फिर बात आगे बढ़ी है। इस बीच थोड़ी ही देर में होने वाले चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी के संसदीय दल की बैठक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
पटना के राजनीति के केन्द्र से थोड़ा अलग रूपसपुर के एक गेस्ट हाउस में ये मीटिंग चल रही है। जेडीयू की ओर से ललन सिंह और आरसीपी सिंह मौजूद हैं। वहीं बीजेपी की ओर से बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के साथ संजय जायसवाल, सुशील मोदी,नंद किशोर यादव भी मौजूद हैं।
दरअसल शुक्रवार को अचानक बीजेपी और जेडीयू के बीच चल रही बातचीत में बड़ा ट्वीस्ट आ गया था जिसके बाद अचानक बीजेपी नेता चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस और बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव दिल्ली चले गये थे जहां उन्होनें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात कर तमाम बातों से अवगत कराया था।
बताया जा रहा था कि अचानक सीटों को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच भी तल्खियां बढ़ गयी थी। माना ये जा रहा है था कि एलजेपी के लगभग बाहर होने की खबरों के बाद अब बीजेप जुड़वा भाई के फॉर्मूले यानि बराबरी की सीटे चाह रही है जबकि नीतीश कुमार बड़े भाई बनने की चाह पाल रखे हैं। अगर बराबरी में समझौता हो भी गया तो जेडीयू के अपने कोटे से मांझी को सीटें देनी होंगी लेकिन बीजेपी को पूरी की पूरी सीटें मिल जाएंगी। शायद नीतीश कुमार इस पर तैयार नहीं थे।
बता दें कि सीटों का फॉर्मूला तय करने के लिए बुधवार की रात पटना पहुंचे बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार की शाम दिल्ली लौट गए थे। इससे पहले शुक्रवार को उनकी बातचीत जदयू नेतृत्व से नहीं हुई। पटना में वे दोनों अपने ही दल के नेताओं से बातचीत करते रहे, लेकिन कोई फॉर्मूला नहीं निकलता देख दोनों दिल्ली लौट गए थे।पटना से वापस लौटे बीजेपी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री को सीटों के तालमेल का पूरा अपडेट दिया जिसके बाद आगे की रणनीति तय की गयी।