सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति चुनाव से पहले दिलचस्प होती जा रही है. नामांकन के दौरान ही राज्य के दोनों गठबंधनों का रार साफ तौर पर दिखने लगा है. RJD महागठबंधन में फ़जीहत भांपते हुए जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा पहले ही अलग हो चुके हैं. मगर अब सबसे रोचक खबर ये आ रही है कि RJD ने CPI ML को राज्य भर में 19 सीट दे दिया है और 25 सीटों की मांग रखने वाले VIP पार्टी के मुकेश सहनी को केवल 12 सीट पर संतोष करने को कहा है. मुकेश सहनी बहुत गुस्से में हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि RJD के साथ उनकी पच्चीस सीट और Deputy CM के पद पर बात हुई थी, पर तेजस्वी का ये रुख मुकेश सहनी को भी महागठबंधन से अलग होने पर मजबूर कर सकता है.
कांग्रेस को RJD ने 70 सीट दिया है पर सबसे मजेदार स्थिति तो पटना के फुलवारीशरीफ में बनती नजर आ रही है जहां RJD ने श्याम रजक के पारंपरिक सीट को CPI ML को दे दिया है और श्याम रजक को मसौढ़ी से लड़ने के लिए तैयार रहने को कह दिया गया है. श्याम रजक की स्थिति अब ना तीन में, ना तेरह में जैसी बन गयी है. JDU के भाजपा के साथ गठबंधन करने से अपने मुस्लिम-यादव बाहुल्य पारंपरिक सीट फुलवारीशरीफ पर हार की डर से श्याम रजक ने जदयू छोड़ा था, अब उन्हें मसौढ़ी से लड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
बिहार की राजनीति में हमें NDA खेमे से भी जबरदस्त हलचल की खबरें आ रही हैं. जिसकी चर्चा अगली खबर में.