पांच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के दिन जेडीयू ने संकल्प सम्मेलन आयोजित किया है
इस सम्मलेन में राज्य के हर पंचायत से चार युवा भाग लेंगे
पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई रखने का संकल्प लिया जाएगा.
सिटी पोस्ट लाईव:पांच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के दिन जेडीयू के युवा संगठन की ताकत का अंदाजा लगेगा.इसी दिन जेडीयू ने संकल्प सम्मेलन आयोजित किया है .इस सम्मलेन में राज्य के हर पंचायत से चार युवा भाग लेंगे. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने बताया कि हमारा लक्ष्य हर पंचायत से दो-दो युवाओं को बुलाने का था, लेकिन जो तैयारी हुई है उसे देख लग रहा है कि हर पंचायत से चार-चार युवा भाग लेंगे. सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.इस सम्मलेन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह विशिष्ठ अतिथि भाग लेगें.
अभय कुशवाहा ने बताया कि बापू सभागार में पर्यावरण संरक्षण दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले सम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई रखने का संकल्प लिया जाएगा.गौरतलब है कि जेडीयू की तरफ से पहले भी वृक्षारोपण अभियान चलाया जा चूका है.इस सम्मलेन में पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे जैसे दहेजबंदी, बाल विवाह पर रोक और शराबबंदी के प्रति जागरूकता फैलाने का भी संकल्प लिया जाएगा.