सिटी पोस्ट लाइव : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना वायरस पाॅजिटिव हो गए हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी व फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की भी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटव हैं। कोरोना वायरस पाॅजिटिव होने की जानकारी देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि आज मैं और फर्स्ड लेडी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम अपना क्वारंटीन पीरियड और ठीक होने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। हम इससे साथ में जीतेंगे।
इससे पहले दिन में उन्होंने बताया था कि सलाहकार होप हिक्स कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं। हिक्स के पॉजिटिव होने के बाद उनका और फर्स्ट लेडी मेलानिया का कोरोना टेस्ट किया गया है। टेस्ट के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि होप हिक्स के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही ट्रंप क्वारंटीन हो गए थे. बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैला है। कोरोना वायस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में दुनिया में संयुक्त राज्य अमेरिका पहले नंबर पर है।