सासाराम के आरजेडी नेता की गाड़ी से मिले पटना में 74 लाख, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है। चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख और उसके बाद रिजल्ट की घोषणा की डेट भी तय कर दी गई है, लेकिन अभी तक पार्टियों के तरफ से चुनावी अखाड़े में कूदने के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट नही जारी की गई है। नवंबर में चुनाव होने है, जिसको लेकर लगभग सभी विधानसभा सीटों पर भावी प्रत्याशी खुद का टिकट कंफर्म कराने में कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। इसी बीच रोहतास जिले से एक ख़बर आ रही है, जिसमें एक भावी विधायक प्रत्याशी के गाड़ी से 1 करोड़ रुपया बरामद किया गया है। अब ये घटना कहाँ हुई है और इसको लेकर क्यों सवाल खड़े हो रहे हैं?

क्या है पूरा मामला?

चुनाव आयोग ने जब से चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। तब से बिहार में गाड़ियों की चेकिंग तेज कर दी गई है। 30 सितंबर को जब बिहार पुलिस पटना के विस्कोमान भवन के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान एक गाड़ी से करीब 74 लाख रुपये बरामद हुए। ये गाड़ी सासाराम के आरजेडी नेता की बताई जा रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि ये कैश विधानसभा के टिकट के लिए ले जाया जा रहा था। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। अगर ये बात सही साबित होती है तो संजय सिंह के ऊपर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है क्योंकि इस समय बिहार में चुनाव के चलते आचार संहिता लागू की गई है। साथ हीं इनकम टैक्स की टीम भी अवैध पैसों के लेन देन पर नजर बनाए हुए है।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article