लालू यादव ने सेट कर दिया महागठबंधन का फॉर्मूला, कांग्रेस से अभी तक नहीं हुआ सीटों का समझौता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने महागठहबंधन में सीटों का फॉर्मूला सेट कर दिय़ा है। लालू यादव ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। हालांकि अभी तक आरजेडी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की सीटों का तालमेल तय नहीं हुआ है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही आरजेडी और कांग्रेस के बीच कोई तालमेल नहीं हो पाया है। लेकिन इस बीच लालू प्रसाद ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। इसको लेकर आरजेडी के विधायक भोला यादव कई दिनों से रांची में थे, लेकिन पहले दिन अनुमति नहीं मिली। लेकिन बाद में वह लालू से मिलकर उम्मीदवारों की सूची पर साइन करा लिए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसका एलान भी कर दिया जाएगा।

उम्मीदवारों की लिस्ट पर आरजेडी सुप्रीमो के सिग्नेचर लेकर उनके करीबी नेता भोला यादव पटना आ गए हैं। पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के साथ-साथ लालू प्रसाद ने गठबंधन के साथियों के लिए फार्मूला भी सेट कर दिया हैं।बताया जा रहा है कि अगर उस फार्मूले पर महागठबंधन के साथी तैयार है तो ठीक नहीं तो आरजेडी अपने हिसाब से चलेगी।

Share This Article