रोहतास : नोखा के बीजेपी के संभावित प्रत्याशी पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया का विरोध हुआ तेज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक बीजेपी ने उम्मीदवार का एलान नही किया है। लेकिन रोहतास जिले के 211 नोखा विधानसभा से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया का विरोध तेज हो गया। पूर्व विधायक के विरोध में राजपुर में एक बैठक रखा गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपने बातों से नाराजगी जताया । वही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्ञानचंद साह ने कहा कि इस बार नोखा विधानसभा से बीजेपी स्थानीय उम्मीदवार की उम्मीदवारी तय करें क्यों की रामेश्वर प्रसाद चौरसिया जितने के बाद क्षेत्र में नहीं दिखे है।

स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल हो या किसी भी तरह की मदद इस क्षेत्र में करने वाले वो व्यक्ति ई. राजीव पांडेय है। राजेश कुमार गुप्ता ने बोला कि कोरोना काल मे ई. राजीव पाण्डेय ने सभी धर्म, जाति, धर्म एवं समुदायों के लिए बढ़ चढ़ कर काम किया है। सभी लोगो का दिलो में बसे हुए है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रामेश्वर चौरसिया को नोखा विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बनाती है तो बीजेपी का दामन नही छोड़ेंगे लेकिन कोई लगाव नहीं रखेंगे।

बैठक के दौरान शशांक कुमार, अमित नारायण तिवारी, व अन्य लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखा। इस बैठक में ज्ञान चन्द्र साहराजपुर, पिंटू पांडेय, अमाड़ी, राजीव कुमार सवारी, अमित तिवारी सुआरा, अजय जी पकड़ी, नीलू जी पकड़ी, राजेश गुप्ता मौना, सतेंद्र दुबे अमाड़ी, विकाश यादव हुसैनाबाद, राहुल कुमार बरना, संतोष चौधरी महुअरी, जितेंद्र दुबे अमाड़ी, हरीश अंसारी पडरिया, दीपक दुबे अमाड़ी, जोखन साह कुझी, लाल बहादुर कुझी, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।।

Share This Article