बीजेपी के 30 विधायकों को कट सकता हैं टिकट, पिछली बार हारे प्रत्याशियों पर भी टेढ़ी नजर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के वर्तमान तीस विधायकों पर टिकट कटने की तलवार लटकने लगी है। बीजेपी चुनाव मैदान में उतरने से पहले बड़ा फैसला ले सकती है।विधायकों की रिपोर्ट कार्ड में वे फेल हो गये हैं। वहीं 2015 में बीजेपी के हारे प्रत्याशियों की रिपोर्ट भी सही नहीं है।

बीजेपी के मंडल अध्यक्षों ने राज्य के 30 पार्टी विधायकों का टिकट काटने की सिफारिश कर पार्टी नेतृत्व के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। मंडल अध्यक्षों ने दो टूक कहा है कि ये तीस विधायक अगर फिर से उम्मीदवार बनाए गए तो उनकी जीत मुश्किल होगी, इतना ही नहीं, पार्टी की मंडल इकाई ने उन्हें भी टिकट न देने की सलाह दी है जो बीते चुनाव में 25 से 30 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए थे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के मौजूदा 53 में से 30 से अधिक विधायकों के खिलाफ मंडल अध्यक्षों ने अपनी राय दी है। दो टूक कहा है कि अगर दल को पक्की जीत सुनिश्चित करनी है तो चेहरा बदला जाना जरूरी है। हालांकि मंडल अध्यक्षों ने यह भी कहा है कि मतदाताओं में दल के प्रति निष्ठा बरकरार है। पार्टी की जीत पक्की है लेकिन उम्मीदवारों को लेकर लोगों की नाराजगी है। यह नाराजगी चुनाव में भारी न पड़ जाए, इसके लिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार बदलकर नए चेहरे को मौका दिया जाए।

मंडल अध्यक्षों ने वैसे उम्मीदवारों को भी टिकट देने से परहेज करने को कहा है जो पिछली बार 25-30 हजार से अधिक मतों से चुनाव हारे थे। दल का मानना है कि अधिक मतों से हारे प्रत्याशी फिर से चुनावी जीत हासिल कर सकेंगे, इसपर संशय है। वहीं बीजेपी के कई मौजूदा विधायकों का विरोध जारी है। हाल ही, में लखीसराय के विधायक और श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भारी विरोध हुआ था।

पटना के दानापुर उम्मीदवार बदलने को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में जमकर हंगामा किया था। वहीं बांकीपुर में एक भाजपा की नेत्री बड़े-बड़े होर्डिंग, बैनर-पोस्टर लगवाकर खुद को उम्मीदवार बनाने पर तुली हैं। कुम्हरार में पटना महानगर से जुड़े नेता-कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर लगाने के साथ ही उम्मीदवार बदलने को लेकर आलाकमान को पत्र भी सौंपा है। बोचहां में भी उम्मीदवार को लेकर नाराजगी के स्वर उभर चुके हैं। जब तक टिकट का वितरण नहीं होगा, तब तक दल के कार्यकर्ताओं की यह नाराजगी जारी रहेगी।

Share This Article