सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के उपायुक्त को एक बच्चे की इलाज असाध्य रोग उपचार योजना के अंतर्गत कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर इस संबंध में रांची के उपायुक्त छवि रंजन को निर्देश दिया कि इस मामले की जांच कर अनश बेटे को असाध्य रोग उपचार योजना के अंतर्गत मदद पहुंचाते हुए सूचित करें। मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि बालक अनश शाहीन थङपखना रांची बल्ड कैंसर का मरीज़ है।
बच्चे के परिजन काफी गरीब है और लेकिन इस परिवार के पास लाल कार्ड नहीं है। इसलिए अंजुमन इस्मामिया के महासचिव मुख्तार अहमद ने स्वास्थ्य मंत्री बन्न गुप्ता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इलाज में मदद करने तथा बच्चे की जान बचाने की अपील की थी।