यूपीएससी परीक्षा-छात्रों ने कहा- बड़ा कठिन है डगर ,उलझानेवाले पूछे गए सवाल

City Post Live

इस बार पेपर वन जनरल स्टडीज में करंट अफेयर्स से 14 सवाल पूछे गए थे. पॉलिटी से 14 सवाल, इतिहास से 18 प्रश्न, साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट से 22 सवाल, जियोग्राफी से 15 प्रश्न, इकोनोमिक्स से 17 प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा विशेषज्ञों ने भी माना कि पिछले साल की तुलना में इस साल जीएस के सवाल ज्यादा कठिन थे.

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के ज्यादातर छात्रों का सपना यूपीएससी कर आईएएस और आईपीएस बनाना होता है.लेकिन आज यूपीएससी की प्रारंभिक (पीटी) परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा में अवधराणात्मक सवाल ज्यादा पूछे गए थे जो काफी कठिन थे.ज्यादातर छात्रों कहा कि पिछले साल से इस बार ज्यादा कठिन सवाल पूछे गए. साइंस टेक्नोलॉजी एंड एन्वायरनमेंट से इस बार ज्यादा सवाल पूछे गए. इसके अलावा करंट अफेयर्स से जुड़े सवालों ने भी उन्हें खूब छकाया.

इस बार पेपर वन जनरल स्टडीज में करंट अफेयर्स से 14 सवाल पूछे गए थे. पॉलिटी से 14 सवाल, इतिहास से 18 प्रश्न, साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट से 22 सवाल, जियोग्राफी से 15 प्रश्न, इकोनोमिक्स से 17 प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा परीक्षा विशेषज्ञों ने भी माना कि पिछले साल की तुलना में इस साल जीएस के सवाल ज्यादा कठिन थे.

आज रविवार को  राजधानी के 75 केंद्रों पर 36 हजार 227 परीक्षार्थी पीटी में शामिल हुए. परीक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई थी, सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती हुई थी. यूपीएससी की ओर से दी गई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह परीक्षा शुरू हुई, परीक्षा में कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक ली गई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित हुई.

Share This Article