2 हजार करोड़ का कर्ज माफ करेगी झारखंड सरकार, घोषणापत्र में किए वादे पूरा करने का कांग्रेस का एलान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड सरकार किसानों का 2 हजार करोड़ का कर्ज माफ करेगी। इसकी घोषणा कांग्रेस के झारखण्ड प्रभारी आरपीएन सिंह ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होनें बताया कि 25 हजार कर्ज लेने वाले किसानों को तत्काल लाभ मिलेगा । आरपीएन सिंह ने कहा कि वर्तमान गठबंधन सरकार चुनावी घोषणापत्र में किसानों की लोन माफी को लेकर किये गए वादों को पूरा करने का काम करेगी।

आरपीएन सिंह ने कहा कि बेरमो और दुमका उपचानाव की तारीखों के एलान पर कहा कि पार्टी दोनो ही जगह पर मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जहां तक बेरमो की बात है तो बेरमो के लिए पार्टी नामो का लिस्ट भेजेगी जिसपर शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगी, वही दुमका उपचुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं को गठबंधन के हित मे मजबूती से काम करने को कहा है।

झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने गठबंधन सरकार के पिछले 9 महीनों के किये गए कार्यो को लेकर सरकार की खूब पीठ थपथपायी। गौरतलब है कि झारखण्ड की दो विधानसभा सीट बेरमो और दुमका में 3 नवंबर को उपचुनाव की घोषणा की है। ये दोनों सीट वर्तमान गठबंधन सरकार में शामिल दल के पास था । जहां बेरमो सीट पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह की आकस्मिक मृत्यु से खाली हुआ जबकि दुमका चुनाव सीट जेएमएम के पास था। जिस पर सीएम हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज की थी। हेमंत सोरेन ने दुमका के अलावे बरहेट सीट से भी चुनाव लड़ा था और सीएम पद की शपथ लेने के बाद दुमका सीट छोड़ दी थी।

Share This Article